
रिपोर्ट– मुकेश रावत
थत्यूड़। न्यायालय से रोक हटने के बाद आज थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय में बिच्छू वार्ड की क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्पना सजवाण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, प्रधान द्वारगढ़ रोशन वर्मा, तथा कई क्षेत्र पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने कल्पना सजवाण को बधाई दी।
ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार ने कहा, “न्यायालय से रोक हटने के बाद कल्पना सजवाण ने आज शपथ ग्रहण कर लिया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”
क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्पना सजवाण ने शपथ लेने के बाद कहा, “कोर्ट का निर्णय सत्य की जीत है। जनता के समर्थन और न्याय की इस लड़ाई के कारण ही आज मुझे शपथ दिलाई गई। मैं अपने वार्ड के विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य वार्ड का विकास करना और जनता की सेवा करना है।
शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्र पंचायत सदस्य सविता सजवाण, श्वेता, ममता देवी, सरोजनी देवी, रमेश बिष्ट, पूरण सिंह बेलवाल, विपिन उनियाल, जगत सिंह पंवार, सजन सिंह पुंडीर, और कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।