थत्यूड़ : प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप
पात्र वंचित, संपन्न परिवारों को लाभ मिलने की शिकायत

रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। विकासखंड जौनपुर के ग्राम मुंगलोड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे में गरीब और पात्र लोगों को शामिल करने की जगह संपन्न परिवारों के नाम दर्ज किए गए हैं। इस वजह से गांव के असली जरूरतमंद योजना से वंचित रह गए हैं।
ग्रामीणों की आवाज
ग्राम सभा मुंगलोड़ी के निवासियों वीरेंद्र, बीना देवी, हृदय दास व प्रकाश ने जिला अधिकारी टिहरी को पत्र भेजकर इस मामले की जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना का लाभ वास्तविक पात्रों को नहीं मिल पा रहा है।
कई गांवों से मिल रही शिकायतें
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जौनपुर विकासखंड के अन्य ग्राम सभाओं में भी ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं। इससे योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्रशासन का पक्ष
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जौनपुर अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि “यदि सर्वेक्षण में कहीं गड़बड़ी हुई है तो जांच कराई जाएगी और पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
योजना गरीबों के उत्थान के लिए बनाई गई है। यदि कहीं पात्र वंचित रह जाते हैं तो यह चिंता का विषय है। अब देखना यह होगा कि शासन–प्रशासन इस पर कितनी गंभीरता से ध्यान देता है। आखिरकार, अन्याय पर न्याय और असत्य पर सत्य की जीत ईश्वर की ही इच्छा से होती है।