एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी का थत्यूड़ दौरा: किसानों को मौसम आधारित फसल बीमा योजना से लाभ का सुझाव
- क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने किसानों को दी विस्तृत जानकारी
रिपोर्ट मुकेश रावत
थत्यूड़: धनोल्टी तहसील के जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में गुरूवार को एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी, देहरादून क्षेत्र कार्यालय की ओर से पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक नीमा वांगमू मेगेजी, सहायक प्रबंधक शुभम जौहरी, और क्षेत्रीय प्रतिनिधि मदन सिंह रावत ने किसानों से सीधा संवाद कर योजना के लाभ समझाए।
देखिये वीडियो
गोष्ठी का आयोजन उद्यान सचल दल केंद्र थत्यूड़ एवं भवान में किया गया, जहाँ केंद्र प्रभारी सुंदर शाह, सुपरवाइजर बलवीर, और प्रभारी कपिल दास ने किसानों के खेतों का दौरा कर बीमा योजना से जुड़ी सुरक्षा कवच की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य है किसानों को मौसम की प्रतिकूलताओं और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले संभावित नुकसान से सुरक्षित रखना।
राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित इस योजना के तहत किसानों को प्रोत्साहित किया गया कि वे इसे अपनाकर अपनी फसलों को सुरक्षित करें और भविष्य की संभावित आर्थिक चुनौतियों का सामना कर सकें।