थत्यूड़, 28 मई: विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार सहित ढाणा बाजार, खेड़ा कॉलोनी, ब्लॉक कॉलोनी और सूक्तियाणा बाजार में पिछले दो दिनों से पानी नहीं आने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को आधा किलोमीटर दूर से पानी ढोने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उनमें जल संस्थान के प्रति भारी आक्रोश है।
स्थानीय निवासियों की समस्याएं और आक्रोश
कॉलोनी के निवासी मदन नौटियाल, आशीष असवाल, गोविंद असवाल, सचेन्द्र सेमवाल, विजय राणा, बच्चन दास, और अरविंद कंडारी ने जल संस्थान से मांग की है कि पानी की व्यवस्था को शीघ्र सुचारू किया जाए।
जल संस्थान का बयान
जल संस्थान के रवित शाह ने बताया कि स्रोत में पानी कम होने के कारण पेयजल की नियमित सप्लाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पेयजल स्रोत पर कार्य करके पेयजल सप्लाई शाम तक चालू कर दी जाएगी।
समस्या का समाधान और आगे की योजना
जल संस्थान के अधिकारी स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं। पेयजल स्रोत पर कार्य तेजी से चल रहा है, और उम्मीद है कि जल्द ही पानी की आपूर्ति पुनः सुचारू हो जाएगी।
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को आशा है कि जल संस्थान जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालेगा, ताकि उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।