- सीएचसी थत्यूड़ में रेडियोलॉजिस्ट और स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग
- जल संकट के समाधान हेतु पीएचसी का पुराना भवन जल संस्थान को आवंटित करने की अपील
- स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए शिष्टमंडल ने दिया ज्ञापन
थत्यूड़ : थत्यूड़ जौनपुर विकास मंच के शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की है। मंच के अध्यक्ष आरएम भट्ट के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात की और सीएचसी थत्यूड़ में रेडियोलॉजिस्ट का पद सृजित करने तथा अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की।
शिष्टमंडल ने बताया कि इस मांग को लेकर मंच और स्थानीय लोग लंबे समय से संघर्षरत हैं। अस्पताल में छोटी बीमारी के लिए भी मरीजों को देहरादून जाना पड़ता है। ऐसे में अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाओं का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने पीएचसी के पुराने भवन को जल संस्थान को आवंटित करने की भी मांग की है। बताया कि वर्तमान में पूरे क्षेत्र में जल संकट बना हुआ है, जिसके लिए जल संस्थान का एक स्थाई कार्यालय होना आवश्यक है।
शिष्टमंडल ने कहा कि पीएचसी थत्यूड़ का पुराना भवन खाली पड़ा हुआ है, जिस पर जल संस्थान के कार्यालय को स्थापित किया जा सकता है। इस मौके पर मंच के मंत्री खेमराज भट्ट, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, कोषाध्यक्ष जयेंद्र बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।
समस्याओं का समाधान जरूरी
शिष्टमंडल ने डीएम से कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान अतिआवश्यक है और इसके लिए प्रशासन को त्वरित कदम उठाने चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि डीएम उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही करेंगे और क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने में मदद करेंगे।