थत्यूड़ – जौनपुर विकासखंड के देवलसारी रेंज के तहत ग्राम भुंयासारी सिविल क्षेत्र के जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर वनकर्मी गत शनिवार शाम को मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। कुछ घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर वन दरोगा सुरवीर सिंह तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल वन दरोगा को उनके सहकर्मियों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। देहरादून के ग्राफिक एरिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और वे अब खतरे से बाहर हैं।
देवलसारी रेंज की वन रेंज अधिकारी लतिका उनियाल ने बताया कि वन दरोगा सुरवीर सिंह तोमर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के ग्राफिक एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहाँ उनके सिर का सीटी स्कैन और अन्य जरूरी जांचें करवाई गईं, जो सामान्य पाई गईं।
सामाजिक कार्यकर्ता सोमवारी लाल नौटियाल, विजेंद्र पवार, वीरेंद्र गौड़, अरुण गौड़, बलवीर परमार, वीरेंद्र कोहली ने घायल वन दरोगा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है साथ ही उन्होंने आग बुझाने के दौरान सुरक्षा उपायों पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है।