थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब शनिवार को एक महिंद्रा पिकअप (UK07-5963) सड़क पर पलट गई। घटना थत्यूड़ से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई, जहां संकरी सड़क और बिछी हुई बजरी के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। गनीमत रही कि चालक राजेश, पुत्र स्वर्गीय शमशेर सिंह पवार, निवासी जीएमएस रोड देहरादून, इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
राजेश ने बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ से सामान छोड़कर वापस लौट रहे थे, जब एक अचानक सामने आई मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी फिसलकर सड़क पर पलट गई। हालांकि, जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद लोक निर्माण विभाग की उदासीनता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सड़क की उचित देखरेख न होने से वह अत्यधिक संकरी हो चुकी है, साथ ही उस पर बिछी बजरी ने खतरे को और बढ़ा दिया है। यह मार्ग लंबे समय से दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील बना हुआ है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।