थत्यूड तहसील दिवस: 44 शिकायतें दर्ज, समाधान में तेजी, लेकिन सूचना के अभाव पर उठे सवाल

रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड के ब्लॉक सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 44 शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकांश मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। हालांकि, पूर्व जेष्ठ प्रमुख महिपाल सिंह रावत ने तहसील दिवस की सूचना क्षेत्र में प्रसारित न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को जानकारी न होने के कारण फरियादियों की संख्या कम रही।
सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खेमराज भट्ट ने थाना कार्यालय के पास दूसरी वाहन पार्किंग निर्माण की मांग रखी। साथ ही, दुर्गा पुल से बंगसील मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण की आवश्यकता जताई। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी महिपाल सिंह रावत ने थत्यूड-अलमस 8 किमी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण तथा विमल की चलोटी में पुल निर्माण की वित्तीय स्वीकृति दिलाने की मांग की। उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय में रोडवेज बस सेवा शुरू करने का मुद्दा भी उठाया, ताकि 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को लाभ मिल सके।
जयदेव रावत ने जालसी के पास नवनिर्मित पशु चिकित्सालय तक सड़क निर्माण की आवश्यकता बताई, जबकि शिवदयाल निराला ने मथलाऊ के तोरियाड़ा तोक में जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने की मांग की।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने विकासखंड कार्यालय द्वारा संचालित कूड़ा गाड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में न जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। इस पर एडीएम अरविंद कुमार पांडे ने खंड विकास अधिकारी को रोस्टर तैयार करने और एक अतिरिक्त कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पवार ने बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान की स्थापना और हेड पंप के पास लोक निर्माण विभाग से अंडरग्राउंड नाली निर्माण की मांग रखी। वहीं, जयप्रकाश नौटियाल ने थत्यूड-कैंपटी मोटर मार्ग पर मलवा हटाने और सड़क मरम्मत की आवश्यकता जताई।
इस अवसर पर एडीएम अरविंद कुमार पांडे, उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाई, खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सहगल, राजस्व निरीक्षक दिनेश सिंह बिष्ट, ग्राम प्रशासक सुभाष मस्तराम नौटियाल सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।