उत्तराखंड ताज़ा

टाटा सूमो में 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे व्यक्ति को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब/ मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल व क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के निकट पर्वेक्षण व दिशा निर्देशन में थाना घनसाली पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व परिवहन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, शुक्रवार को चौकी गेट चमियाला पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07TA 2855 टाटा सूमो में 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (PETT BOTTLE) SOULMATE BLU WHISHKY परिवहन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

तथा वाहन टाटा सूमो को कब्जे पुलिस लिया गया है, जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्यवाही करते हुए थाना घनसाली पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जब्त की गयी अंग्रेजी शराब कीअनुमानित कीमत 76,800 रु है।

नाम पता अभियुक्त –
अंकित पुत्र केसर सिंह पवार निवासी ग्राम चमियाला पट्टी केमर तहसील बालगंगा थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल

बरामद माल का विवरण- 08 पेटी अंग्रेजी शराब PET BOTTLE (पव्वे) सोलमेट ब्लू व्हिस्की For Sale in uttrakhand
कीमत – 76800 रु०
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल
1-हे0 का0प्रो0 मनोज शाह
2- हे0कां0 अनिल सिंह
3-कानि0 ना0पु0 सचिन अहलावत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!