
- 73 चालान, 11 अभियोग, 155 लीटर शराब जब्त — नशे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तेज़
- क्यारी और चापड़ा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अफीम खेती की आशंका पर पुलिस को त्वरित छापेमारी के निर्देश
- तम्बाकू मुक्त समाज की ओर—चित्रकला, नुक्कड़ नाटक और रैलियों से चलाया जनजागरूकता अभियान
टिहरी गढ़वाल —जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल के निर्देश पर 20 जून, शुक्रवार को नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत NDPS एक्ट 1985 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की अहम बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने की।
हर विभाग को दिए सख्त निर्देश, संयुक्त छापेमारी पर ज़ोर
ADM ने बैठक में मौजूद सभी विभागों से अवैध अफीम, पोस्त, खस-खस की खेती पर कड़ी निगरानी रखते हुए संयुक्त छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए। तहसील स्तर पर पुलिस के साथ समन्वय बनाकर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया।
31 मई से 17 जून तक 73 चालान, 7,300 रुपए शमन शुल्क वसूला गया
पुलिस विभाग की ओर से संगीता ने जानकारी दी कि शिक्षण संस्थानों के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 73 चालान किए गए और 7,300 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
ANTF द्वारा 41 जनजागरूकता गोष्ठियां आयोजित की गईं। थाना मुनिकीरेती में 1 अभियोग दर्ज कर 08 इंजेक्शन मादक पदार्थ जब्त किए गए।
आबकारी विभाग की कार्रवाई: 11 अभियोग, 155 लीटर अवैध शराब जब्त
जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण नेगी ने बताया कि मई माह में 46 छापों के तहत 11 अभियोग पंजीकृत किए गए और 155 लीटर शराब पकड़ी गई।
वन क्षेत्र में नहीं मिली मादक खेती, लेकिन संवेदनशील क्षेत्रों पर आईबी की रिपोर्ट
वन विभाग की ओर से बताया गया कि अब तक फॉरेस्ट एरिया में मादक पदार्थों की खेती का कोई केस सामने नहीं आया है।
वहीं आईबी अधिकारी विश्वा प्रियदर्शिनी ने बताया कि क्यारी, नगुण पट्टी और चापड़ा जैसे क्षेत्रों में मादक पदार्थों की खेती की सूचनाएं मिली हैं, जिस पर ADM ने त्वरित छापेमारी करने के निर्देश दिए।
काउंसिलिंग और रचनात्मक कार्यक्रमों से नशामुक्ति की कोशिश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉ. रीना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लगातार काउंसिलिंग, नुक्कड़ नाटक, रैलियां, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला चिकित्सालय और आईटीआई में रैली व चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई।
18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मादक पदार्थ न बेचने हेतु दुकानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए
जिले में नशामुक्त अभियान के तहत दुकानों में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें साफ निर्देश है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोई भी मादक पदार्थ बेचना अपराध है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
ADM अवधेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण नेगी, एसडीओ वन विभाग रश्मि ध्यानी, एसीआईओ आईबी विश्वा प्रियदर्शिनी, क्षयरोग अधिकारी जे.एस. भण्डारी, मनोवैज्ञानिक डॉ. रीना सिंह समेत कई अधिकारी भौतिक व वर्चुअल रूप में शामिल हुए।