थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में उप तहसील की मांग को लेकर जौनपुर विकास मंच के द्वारा शासन प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की गई है कि विकासखंड मुख्यालय में उप तहसील का होना आवश्यक है। क्षेत्र के लोगों को तहसील धनोल्टी जाने के लिए 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
ग्रामीणों को अपने मूल निवास स्थाई निवास आय प्रमाण पत्र ओबीसी प्रमाण पत्र व खतौनी की नकल लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जौनपुर विकास मंच के अध्यक्ष रतन मणि भट्ट व महामंत्री खेमराज भट्ट ने शासन प्रशासन को पत्र लिखते हुए कहा कि जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ तीन पट्टियों का केंद्र बिंदु है और यहां पर क्षेत्र के दूरदराज से ग्रामीण अपने तहसील संबंधी कार्यों के लिए जब 40 किलोमीटर दूर धनोल्टी जाते हैं तो वहां पर कहीं बार तहसील में नेट कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण ग्रामीणों के कार्य 1 दिन में नहीं हो पाते हैं और ग्रामीणों को अपने कागजातों के लिए कई दिनों तक धनोल्टी तहसील के चक्कर काटने पड़ते हैं जिससे ग्रामीणों का समय और पैसा दोनों का नुकसान हो रहा है।