उत्तराखंड ताज़ा

थत्यूड़ बाजार में गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग को लेकर गौ भक्तों ने निकाली रैली 

थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग को लेकर गौ भक्तों के द्वारा रैली निकाली गई। इस अवसर पर रैली में क्षेत्र की मातृशक्ति भारी संख्या में रैली में पहुंची और गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए भारत सरकार से मांग करते हुए जोरदार नारे बाजी की।

मुख्य बाजार से रैली निकालते हुए थाना परिसर थत्यूड़ पहुंची जहां पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा और जिलाधिकारी टिहरी के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया।

Cow devotees took out a rally in Thatur market demanding the status of cow as the mother of the nation 1

इस अवसर पर थानाध्यक्ष थत्यूड़ विनोद कुमार ने कहा कि गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए जो ज्ञापन सौंपा गया उसको उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा।

इसके साथ ही बाजार क्षेत्र में जो आवारा पशु घूम रही है उनको चिन्हित करके गौशालाओं तक पहुंचाया जाएगा। और जिन गायों पर टैग लगे हुए हैं उनकी पहचान पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से करके उनके मालिको पर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में जौनपुर विकास मंच के अध्यक्ष रतनमनी भट्ट पूर्व जेस्ट उप प्रमुख महिपाल सिंह रावत व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पावर जौनपुर रिटायर्ड कर्मचारी संघ अध्यक्ष खेमराज भट्ट गजेंद्र असवाल ब्रह्देई असवाल चमनी देवी चंद्रकला देवी बिना रावत प्रधान प्रीति सजवाण संध्या नौटियाल आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!