उत्तराखंडताज़ा ख़बर

पुलिस के द्वारा मारपिटाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, सिपाहियों द्वारा मारपीट करने पर भडका आक्रोश।

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 06%2Bat%2B5.42.51%2BPM%2B%25281%2529

संवाददाता – भगवान सिंह
सतपुली- नगर पंचायत सतपुली स्थिति थाने के पुलिस वालों के द्वारा कल रात्रि को टैक्सी ड्राइवर के साथ की गई मारपीट को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुये आज थाने का घेराव किया। मामला राजस्व क्षेत्र बौसांल का बताया जा रहा है। थाने में जाने से पहले ग्रामीणों ने सतपुली बाजार में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया तथा जुलूस के बाद थाना सतपुली का घेराव किया। 
पीडित टैक्सी ड्राइवर अरविन्द रावत पुत्र सुखदेव रावत ग्राम काण्डा ब्लॉक कल्जीखाल का कहना है कि मैं कल रात 8 बजे के लगभग गांव से मरीज पप्पू को लेकर सतपुली आ रहा था जिसपर पुलिस के द्वारा मुझे बौसांल के समीप पकडकर पूछताछ की गई तथा बिना वजह मुझे मारते पीटते सतपुली लेकर आये तथा पुलिस के द्वारा रात को थाने न ले जाकर अपने आवास पर ले कर की गई मारपीट। जब उन्हे कुछ नही मिला तो वह मुझे मारपने के बाद छोड कर चले गये।
जितेन्द्र सिंह चौहान थानाध्यक्ष सतपुली का कहना है कि कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत की थी जिसका संज्ञान लिया और दोनों पक्षों को बैठा कर समझा दिया गया। 
ग्रामीणों ने पुलिस पर मिली भगत होने का अरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस अपने सिपाही को बचाने के लिये यह सब कर रही है। जबकि पुलिस के द्वारा जिस स्थान से ड्राइवर को पकड कर लाया गया वह राजस्व क्षेत्र में आता है तथा पुलिस का वहां जाने का क्या मतलब। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस को जहां अपने क्षेत्र में कार्यवाही करनी चाहिए वहां तो वह कर नही रहे है उल्टे राजस्व क्षेत्र में जाकर लोगों को परेशान करने का अरोप लगाया।
पुलिस का कहना है कि उक्त ड्राइवर चण्डीगढ ब्रांड शराब का करोबार करता है।
इस दौरान टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रवीन नेगी, मुंशी धरमू, थामेश्वर कुकरेती सभासद 2, विधायक प्रतिनिधि गबर सिंह, गणेश, मुरली, रोशन धस्माना, मीना देवी, कल्पेश्वरी देवी, गणेशी देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी आदि अनेक महिलाऐं पुरूष मौजूद रहे।

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 06%2Bat%2B5.42.51%2BPM

विडियो देखे- 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!