रिपोर्ट—मुकेश रावत
सोमवार को ग्राम पंचायत छनाण गांव में नवनिर्मित मंदिर और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के सैनिक कल्याण और ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने राजराजेश्वरी गौरजा माता भद्रकाली के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि मंदिर आस्था के साथ-साथ भक्तों के लिए शांति के अनुभव का एक केंद्र होता है। कहा कि नवरात्र पर इस तरह के धार्मिक कार्यों से जीवन में ज्ञान के साथ विकास को भी गति मिलती है। कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लोग अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढें। लाभ उठाए। सरकार तीर्थाटन को लेकर विशेष कार्य कर रही है।
इस मौके पर ग्रामीणों ने पौराणिक मंदिर का निर्माण और 2 किमी सड़क, खेल मैदान की मांग भी मंत्री के सम्मुख रही। जिस पर उन्होंने कहा कि मामले को सरकार तक पहुंचाएंगे। साथ ही ग्रामीणों ने जीआईसी थत्यूड़ में एनसीसी शुरू कराने की की भी मांग की। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि धर्म को जानना के बाद ही सही और सत्य का मार्ग प्रशस्त होता है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, पूर्व विधायक महावीर रांगड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, जिपं सदस्य सनवीर बेलवाल, महिपाल रावत, वीरेंद्र राणा, आचार्य यशोदा, मंदिर समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, जसवीर सिंह, प्रधान मंजीत रावत, वैजराम रावत, विनोद, जयदेव रावत, रविंद्र रावत, राष्ट्रीय युवा वाहिनी की अनीता जवाड़ी, मोहन पेटवाल मौजूद थे।