मुख्य खबरेराजनीतिराष्ट्रीय

ममता भी मोदी सरकार का फैसला लागू करेंगी, आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण मिलेगा

mamata banerjee 2ce39a52 8204 11e9 9ece 2ab1fd7d8c60
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आर्थिक तौर पर पिछड़े सवर्णों के हित में बड़ा फैसला लिया। इसके अंतर्गत सरकारी नौकरी में सवर्णों के लिए 10% आरक्षण देने का ऐलान किया गया। हालांकि इस आरक्षण का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा जिन्हें पहले से ही एसटी, एससी, ओबीसी कोटे के तहत आरक्षण मिल रहा है। इस बिल पर लिखित आदेश आना बाकी है।

पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि इससे सभी लोगों को एक साथ आने का मौका मिलेगा। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने पिछड़े सवर्णों के लिए 10 % आरक्षण की घोषणा की थी। इसका लाभ उन लोगों को मिलना है, जिनकी आय सालाना आठ लाख रुपए से कम हो। मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी केंद्र के इस कदम की सराहना की थी।

राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा- मंत्रिमंडल ने इस फैसले को मंजूरी दी है। इस संबंध में जब अधिसूचना जारी की जाएगी, तब नियम और शर्तों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!