खेल

शिखर धवन की जगह मैदान पर उतर सकता है ये खिलाड़ी

dhawan ap1106 1560240199

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को शिखर धवन के रूप में एक बड़ा झटका लग चुका है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण विश्व कप से तीन सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं। धवन को ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस के बाउंसर ने मारा था जिसके बाद स्कैन में पता चला कि उनकी चोट गंभीर है। अब उन्हें 21 दिन आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि धवन की जगह कौन लेगा। धवन 21 दिन बाद यानी 2 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ या 06 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो, धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि पंत अगले 48 घंटों में इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं।

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘एक बार धवन की चोट के बारे में पूरी जानकारी सामने आने के बाद टीम प्रबंधन एक रिप्लेसमेंट के लिए आधिकारिक अनुरोध करेगा और यह रिप्लेसमेंट पंत होंगे। सूत्रों ने आगे कहा कि पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं, लेकिन वह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!