Blog

अन्य गांवो को जल सप्लाई दिये जाने का ग्रामवासियों का ही विरोध।

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 22%2Bat%2B5.37.01%2BPM

जल किल्लत समाधान कार्य शुरू होते ही टिहरी जल संस्थान और उपजिला अधिकारी को क्षेत्र वासियों का विरोध झेलना पड़ा।
थत्यूड़। कुछ दिन पहले जलसस्थान टिहरी द्वारा पर्यटन नगरी धनौल्टी के बादवाल नामें तोक क्षेत्र में विभागीय निरीक्षण किया गया जिसमें हैन्ड पंप के पास (24 हजार लीटर प्रति धन्टे के हिसाब से पानी निकलेगा ) तो बादवाल और धनौल्टी तहसील पुलिस चौकी तक यहां से ट्यूबवेल लगाकर बादवाल के ऊपर एक बडा टैंक बनाकर इन स्थानों में जनहित की योजना पर पानी की किल्लत रोकने के लिए सप्लाई सेंटर बनाये जाने जाने का कार्य शुरू किया।

बात दे कि यह क्षेत्र धनौल्टी बादवाल में पडता और यहां के निवासी राजेन्द्र गुसांईं, पुरन सिंह बेलवाल, बेताल गुसांईं,उत्तम गुसांई, जगदीश सेमवाल आदि का कहना है कि यहा हैंडपम्प लगा हुआ है जिससे हम कई वर्षों से यहाँ से पानी लाते हैं और पड़ोसी गांव क्यारा गोठ के निवासी भी यही से पानी लेते है मगर आज जब टिहरी जलसस्थान इस योजना पर कार्य करने आयें तो दबाली ग्राम पंचायत वासियों ने विरोध करते हुए काम बंद कराते हुए कहा कि जलसस्थान यहां से पानी सप्लाई करेगा तो हमारे गांव में पानी की किल्लत होगी यह हमारे क्षेत्र में पानी का मुख्य स्रोत है वैसे भी गर्मी के समय पानी की आपूर्ति ठप्प हो जाती है ।

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 22%2Bat%2B5.37.03%2BPM

इस पर धनौल्टी उपजिला अधिकारी रजा अब्बास द्वारा जलसस्थान कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों के साथ मिल कर समस्या का समाधान किये जाने के लिए चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई लेकिन बैठक के दौरान फते सिंह असवाल, बीर सिंह आंवलकोटी, कुलानन्द उनियाल, नैनसिह, पिताम्बार उनियान आदि ने चर्चा बीच में रोक कर बहिष्कार करते हुए कहा कि हम यहा से पानी की सप्लाई नहीं करने देगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!