प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने स्वीकृति पत्र व हस्त पुस्तिका भेंट की।
Report-Mukesh Rawat
थत्यूड़। धनोल्टी तहसील के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ के सभागार में विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व हस्त पुस्तिका भेंट की गई।
शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2020 21 के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार व ब्लाक प्रमुख सीता रावत के द्वारा 115 लाभार्थियों में से 35 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व हस्त पुस्तिका भेंट की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब आवास हीन लोगों के लिए यह आवास योजना मील का पत्थर साबित हो रही है जिसमें लोगों को रहने के लिए पक्के आवास की व्यवस्था की जा रही है जिसमें योजना का पैसा लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में प्राप्त होगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल के द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार जेस्ट उप प्रमुख सरदार सिंह कंडारी समीर सिंह पवार उज्जैन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।