जनसमस्याताज़ा ख़बरथत्यूड

आवारा पशु कर रहे कृषकों के तमाम फसल नष्ट

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 23%2Bat%2B10.08.20%2BAM
कृषकों के तमाम फसल नष्ट कर रहे हैं आवारा पशु क्षेत्र के पालीगाड़ दसजुला व अठजुला में लगभग 80% फसल हो चुकी बर्बाद 

थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में आवारा पशुओं के कारण आए दिन जाम और दुर्घटना घटती जा रही है मुख्य बाजार थत्यूड़ और में आवारा पशु दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिससे स्कूली बच्चों को भी भारी खतरा बना हुआ है और बाजारों में खड़े पशुओं से दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है साथ ही कई लोग इन आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं आपको बता दें क्षेत्र में आवारा पालतू पशुओं से लोगों की कृषि कार्य बिल्कुल चौपट हो गया है लोग पशुओं को इस प्रकार से गाड़ियों में भर-भर कर इस क्षेत्र में छोड़ रहे हैं इस तरह ना तो शासन प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है और ना कोई स्थानीय प्रतिनिधि न ही समस्या पर कोई गौर कर रहे हैं एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री कृषकों की आय दोगुनी करने की मन बना रहे हैं उधर कृषि सब्जी उत्पादक फसल उत्पादन ने आवारा पशुओं की बड़ी भयावह समस्या पैदा हो गई है  रात को पशु कृषकों के तमाम फसल नष्ट कर रहे हैं क्षेत्र के पालीगाड़ दसजुला व अठजुला में पशुओं से लगभग 80% फसल बर्बाद हो चुकी है रतनमणि गौड़ पूर्व प्रधान ग्राम ऐरी महावीर चौहान बृजमोहन रांगड़ दिनेश भंडारी सोमवारी लाल नौटियाल दिनेश रावत अमित रावत  राकेश पँवार जगत सिंह कंडारी बृजमोहन गौड़ आदि लोगो ने शासन प्रशासन से मांग की है कि अति शीघ्र समस्या समाधान हेतु कोई आवश्यक कदम उठाए जाए जिससे मुख्यालय थत्यूड़ में शासन द्वारा गौशाला व्यवस्था की जाए जो लोग पशु छूट रहे हैं उन्हें चिन्हित कर दंडनीय कार्रवाई हो तथा पुलिस प्रतिनिधियों से शासन द्वारा विशेष प्रयास हेतु निर्देशित किया जाए अन्यथा क्षेत्र की जनता को शासन द्वारा इस समस्या को देवी आपदा मानते हुए मुवाजा हेतु बाध्य होना पड़ेगा अन्यथा क्षेत्र की जनता को आंदोलित होने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!