थत्यूड़ में हर दिन जाम का झाम
पुलिस और प्रशासन की अपील बेअसर, व्यापारियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। थत्यूड़ कस्बे का मुख्य बाजार इन दिनों बेतरतीब ट्रैफिक और रोजाना लगने वाले जाम से बेहाल है। बाजार में मनमाने तरीके से खड़े किए जा रहे वाहनों के चलते हर दिन लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि जरा-सी भी भीड़ या बड़े वाहन के आने से पूरा बाजार ठप हो जाता है। इसका खामियाजा स्कूली बच्चों, मरीजों, राहगीरों और आपात सेवाओं को उठाना पड़ रहा है।
86 लाख की पार्किंग व्यवस्था बनी दिखावा
जनता की सुविधा के लिए प्रशासन ने बाजार से महज 200 मीटर की दूरी पर करीब 86 लाख रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक पार्किंग स्थल तैयार करवाया है, लेकिन यह सुविधा अबतक सिर्फ दिखावे तक ही सीमित रह गई है। स्थानीय वाहन चालक पार्किंग की अनदेखी कर सीधे बाजार के बीचोबीच अपने वाहन खड़े कर दे रहे हैं, जिससे जाम की समस्या और भी विकराल हो गई है।
व्यापारियों में नाराजगी, प्रशासन से सख्ती की मांग
स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार ने इस समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आए दिन जाम के चलते व्यापार प्रभावित हो रहा है, ग्राहकों को बाजार आने में परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में नियमित ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है ताकि वाहन चालकों को अनुशासन में लाया जा सके।
उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे बाजार की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। उन्होंने कहा कि जब तक जनता स्वयं सहयोग नहीं करेगी, तब तक इस समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है।
पुलिस का आश्वासन – नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
थाना अध्यक्ष थत्यूड़ महावीर रावत ने जानकारी दी कि ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बाजार में नियमित रूप से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें और अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन खड़े न करें। उन्होंने चेतावनी भी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।