जनसमस्या

लापरवाही : ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड से ढाणा तक कि गड्ढों वाली सड़क

ब्यूरो रिपोर्ट-फास्ट खबर24 
%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259C%25E0%25A4%2595%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%259C%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25A1%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A1%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2580
थत्यूड़। सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क जी हां बिल्कुल आज हम जो स्थिति बताने जा रहे हैं ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड कि यहाँ पर सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण व्यापारी और राहगीरों को सफर करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर वही हम बरसात के दौरान कि अगर हम बात करें तो इन गड्ढों में पानी जमा होने के कारण सड़क का कुछ पता नहीं चल पाता है कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब इन सड़क के गड्ढों से होकर गाड़ियां गुजरती है तो इन गड्ढों का पानी सड़क पर चल रहे आम राहगीरों के ऊपर पड़ता है जिससे लोगों के कपड़े गंदे हो जाते हैं। वहीं अगर हम दूसरी तरफ थत्यूड बाजार से जुड़ा हुआ ढाणा बाजार कि तो इस मार्ग में बडे़-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण वाहन चलाना तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।
देखिये यह वीडियो 

पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है जिसके कारण ग्रामीणों का इस सड़क में पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इस सड़क से एक दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। इन गांवों में रह रहे लोगों की हालत यह है कि सभी लोग बाजार में खरीददारी करने और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढाणा पर ही निर्भर रहते हैं। प्रसव पीड़ा से परेशान ग्रामीण महिलाओं को और अन्य गंभीर रोगियों को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढाणा आना जाना पड़ता है। रास्ता मुश्किल भरा होने के कारण रोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढाणा आने से पहले ही दम तोड़ जाते हैं। इस मार्ग में तीन तीन फुुट गहरे बड़े बड़े गडढे हो गए हैं जिनसे वाहन निकालना जोखिम भरा काम है। व्यापारी एवं स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार मामले को जनप्रतिनिधियों, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी अवगत करा चुके हैं | लेकिन कोई भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है| साथ ही कहा कि बाजार राजनीतिक दलों का जुलूस और प्रदर्शनों का केंद्रबिंदु तो जरूर है| लेकिन बाजार और सड़क की बदहाली की चिंता किसी को नहीं है। 


हां यह बात सही है कि थत्यूड़ ओर ढाणा बाजार में सड़कों की हालत ठीक नहीं है सोमवार से सड़कों को ठीक कराने का कार्य शुरू हो जाएगा वहां पर मौजूद जेई अशोक कुमार को इस मामले से पूरी तरह से अवगत करा दिया गया है। 
-रजनीश सैनी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग थत्यूड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!