![]() |
थत्यूड़ में केंद्रीय विद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थापना के साथ ही क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की स्वीकृति कराने का सौंपा ज्ञापन |
थत्यूड़। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने धनोल्टी में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात की भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनोल्टी में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का ढोल दमोऊं के साथ भव्य स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों से विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से थत्यूड़ में केंद्रीय विद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थापना के साथ ही क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की स्वीकृति कराने का ज्ञापन सौंपा एवं वन विश्राम भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद खंडूरी की कार्यशैली के अनरूप क्षेत्र की समस्याओं का अपने स्तर पर निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जौनपुर मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल अभिलाष कुमार मंडल महामंत्री सुनील थपलियाल अब्बल सिंह पवार ग्राम प्रधान धनोल्टी नीरज बेलवाल इको पार्क सचिव मनोज उनियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेंद्र सिंह बेलवाल कुलदीप नेगी दीपेन्द्र रावत मंडल मीडिया प्रमुख रघुवीर रमोला एवं बूथ अध्यक्ष मुकेश गुसाईं रमेश बिष्ट विपुल बेलवाल बचन सिंह रावत श्याम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।