थत्यूड़। धनोल्टी तहसील के अंतर्गत जौनपुर ब्लाक मुख्यालय के विभिन्न जगहों में “हरेला पर्व” बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधे रोपित किये गए तथा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश दिया गया।
👆👆देखिये वीडियो
जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में उद्यान विभाग द्वारा हरेला पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उद्यान विभाग के समस्त कर्मचारी एवं कृषको ने मिलकर उद्यान विभाग के पास विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर सुंदर लाल शाह सहायक उद्यान अधिकारी जौनपुर ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपने घर के आसपास अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के साथ ही उनका संरक्षण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर विभाग द्वारा 50 से अधिक पौधों का निशुल्क वितरण किया जिसमें अनार और अमरुद के पौधे शामिल थे।
इस अवसर पर बलवीर रावत दीपक अग्रवाल रंजीत पुंडीर गुलाब सिंह रावत दीपक सकलानी राजेश खंडूरी मुकेश लाल आदि लोग उपस्थित रहे।