उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
लापरवाही : महाविद्यालय में उन्नयन एवं नवाचार संगोष्ठी में 600 में से मात्र 110 छात्र छात्राएं रहे उपस्थित
-: महाविद्यालय थत्यूड़ के उन्नयन एवं नवाचार विषय में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
:- कॉलेज में 600 छात्र-छात्राओं के होने के बावजूद भी गोष्ठी में मात्र 110 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अभिभावक व जनप्रतिनिधि भी नहीं रहे उपस्थित।
थत्यूड़। राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में महाविद्यालय के उन्नयन एवं नवाचार विषय में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतपाल साहनी के द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज में 600 छात्र-छात्राओं के होने के बावजूद भी संगोष्ठी में मात्र 110 के लगभग छात्र छात्राएं उपस्थित रहे इसके साथ अभिभावक व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित नहीं रहे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतपाल साहनी ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण से पूर्व जहां उत्तराखंड में 35 महाविद्यालयों में जो कि वर्तमान समय में बढ़कर 105 हो गई इसके पश्चात भी निरंतर महाविद्यालय का विस्तार हो रहा है संगोष्ठी में सवाल-जवाब भी किए गए उन्होंने संगोष्ठी के माध्यम से राष्ट्र धर्म के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हमारे कॉलेज थत्यूड़ से 50 छात्र-छात्राएं कर्नाटक राज्य में जाएंगे और वहां से 50 छात्र छात्राएं अध्ययन के लिए हमारे कॉलेज थत्यूड़ आएंगे डॉक्टर संगीता कैंतुरा ने महाविद्यालय के उन्नयन एवं नवाचार विषय पर उच्च शिक्षा के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा कि देश में शोध संस्थानों की संख्या निरंतर गतिमान है उन्होंने नेक के मूल्यांकन के मापदंडों पर खरा उतरने पर बल दिया इस अवसर पर डॉ0 शशिबाला उनियाल ने राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ के द्वारा साटागाड़ गांव को गोद लिये जाने पर गांव के रहन-सहन शैक्षिक योग्यता रोजगार आदि विषय पर विचार से अवगत कराया। साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष नीता बिष्ट ने कहा कि जो छात्र छात्राएं दूरदराज गांव से पढ़ने के लिए कॉलेज आते हैं किंतु कहीं बार उनके विषय अध्यापक न होने के कारण छात्र-छात्राएं खाली रहते हैं और जिस से छात्र-छात्राएं निराश हो जाते हैं। इसके लिए उन्होंने कॉलेज मैं कंप्यूटर कक्ष में बैठाने की व्यवस्था की मांग की है। इस अवसर पर डॉ राजेश डॉ अनिल कटियार संदीप कश्यप संगीता कैंतुरा शशिबाल उनियाल पंकज पांडे अनीता तोमर छात्रसंघ अध्यक्ष नीता बिष्ट संघ महासचिव लक्ष्मण दास आदि लोग उपस्थित थे।