अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध टिहरी पुलिस की कार्यवाही जारी चरस की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त मय चरस के गिरफ़्तार
थत्यूड़। नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 15/16-10-22 की रात्रि में अपर पुलिस अधीक्षक ,एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी के निर्देशन में थानाध्यक्ष कैंपटी के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलवाया गया जिसमे दिनांक 16.10.2022 को थाना केंपटी जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस टीम द्वारा *03 अभियुक्तों को (642 ग्राम) अवैध चरस के साथ चौकी नैनबाग के सामने के सामने बैरियर राष्ट्रीय राजमार्ग विकासनगर- यमुनोत्री हाईवे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना केंपटी में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्तगण*
—————————————
1- रितेश गुप्ता पुत्र प्रकाश गुप्ता निवासी जवाहर पार्क निकट धोबी घाट थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल ऋषि विहार कॉलोनी थाना बसंत बिहार जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष
2- यूनुस पुत्र इद इद्दू निवासी ग्राम सलाराबाद थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
3- सूरज सिंह राणा पुत्र मैमर सिंह निवासी ग्राम पांव तल्ला पट्टी बडास तहसील व थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष
*बरामदगी*
—————————————-
642 ग्राम अवैध चरस
कीमत करीब ₹64,200
वाहन स्विफ्ट डिजायर कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नंबर- UK-07TB-3653
मु0अ0सं0 27/22 धारा 8/20/ 60 एनडीपीएस एक्ट बनाम रितेश शर्मा
मु0अ0सं0-28 /22 धारा 8/ 20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम यूनुस
मु0अ0सं0- 29/22 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम सूरज सिंह राणा
*पुलिस टीम*
1 शांति प्रसाद चमोली थानाध्यक्ष केंपटी
2 बलवीर सिंह रावत चौकी प्रभारी नैनबाग थाना कैंपटी
3 का0 355 मेहराज आलम थाना कैंपटी
4 का0 134 सुभाष कुमार थाना कैंपटी