राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को पत्रकार नवल खाली ने सौंपा ज्ञापन, पेयजल समस्या का होगा निराकरण

पोखरी (चमोली) – पहाड़ों में पेयजल की समस्या वर्षों से गंभीर बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए पोखरी ब्लॉक के गंगानाली क्षेत्र में जलेश्वर (बमोथ) बसुकेदार पेयजल पंपिंग योजना के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। इसी उद्देश्य से खाल गांव के युवा पत्रकार नवल खाली ने राज्य सभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को एक ज्ञापन सौंपा है।
नवल खाली ने कहा, “पहाड़ों में जंगलों में आग लगने से पुराने पानी के स्रोतों को भी नुकसान पहुंचता है। हमें वैकल्पिक पेयजल स्रोतों को तलाशना होगा ताकि भविष्य में पानी का संकट न रहे। यदि भरपूर पानी रहे तो हमारे युवा बागवानी और मछली उत्पादन के माध्यम से स्वरोजगार कर सकते हैं।”
नवल खाली ने यह भी बताया कि गर्मियों में छुट्टियों के दौरान बाहरी प्रदेशों से आने वाले ग्रामीण भी पेयजल की कमी के कारण अपने गांव में ज्यादा समय नहीं बिता पाते। इस योजना से न केवल बमोथ न्याय पंचायत के दर्जनों गांवों को, बल्कि पोखरी नगर क्षेत्र तक पेयजल की आपूर्ति हो सकती है।
ज्ञापन में नवल खाली ने जोर देकर कहा कि इस योजना के धरातल पर उतरने तक वे अपने प्रयास जारी रखेंगे। पहाड़ों में पेयजल की इस महत्वपूर्ण समस्या का समाधान होने से न केवल ग्रामीणों का जीवनस्तर सुधरेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
ज्ञापन के मुख्य बिंदु:
- पेयजल की कमी: पहाड़ों में जल स्रोतों का सूखना और जंगलों में आग लगने से समस्या बढ़ी।
- वैकल्पिक जल स्रोत: पंपिंग योजनाओं के माध्यम से समस्या का समाधान संभव।
- स्वरोजगार के अवसर: बागवानी और मछली उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार।
- गर्मियों में आवास: पेयजल की कमी के कारण ग्रामीण छुट्टियों में गांवों में नहीं रुक पाते।
सम्भावित लाभ:
- बमोथ न्याय पंचायत और पोखरी नगर क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति।
- ग्रामीणों के जीवनस्तर में सुधार।
- युवा पीढ़ी के लिए स्वरोजगार के अवसर।
नवल खाली का संकल्प:
- “मैं इस योजना के लिए तब तक प्रयासरत रहूंगा जब तक यह धरातल पर नहीं उतरती।”