थत्यूड़ में कृषि गोष्ठी आयोजित, कृषकों को दी गई योजनाओं की जानकारी
रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कृषि, उद्यान, पशुपालन और सहकारिता विभागों ने लगाए स्टॉल

report–mukesh rawat
थत्यूड़। उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ के ब्लॉक सभागार में कृषि विभाग की ओर से एक दिवसीय कृषि गोष्ठी आयोजित की गई।
इस अवसर पर कृषि, उद्यान, पशुपालन और सहकारिता विभागों की ओर से जानकारीपरक स्टॉल लगाए गए, जिनमें कृषकों को विभागीय योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी गई।
वेदर मशीन से बीमा मूल्यांकन में आ रही गड़बड़ी को किया जाएगा दुरुस्त — ब्लॉक प्रमुख
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार ने कहा कि विकासखंड क्षेत्र के काश्तकारों को फसल बीमा योजना का लाभ सही रूप में नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि पटवारी चौकी के पास स्थापित वेदर मशीन सही आकलन नहीं भेज रही, जिससे किसानों को नैनबाग क्षेत्र की तुलना में कम बीमा राशि मिल रही है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से इस समस्या को दुरुस्त कराया जाएगा ताकि काष्तकारों को उचित बीमा लाभ प्राप्त हो सके।
कृषि विभाग दे रहा 80 प्रतिशत तक सब्सिडी — कृषि प्रभारी डोगरा
ब्लॉक कृषि प्रभारी सुनील डोगरा ने कृषकों को संबोधित करते हुए बताया कि विभाग की ओर से कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा रबी फसलों — गेहूं, चना और मसूर पर भी अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसलों का समय पर बीमा कराएं ताकि प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में उन्हें आर्थिक नुकसान न झेलना पड़े।
सहकारिता विभाग से ब्याजमुक्त ऋण वितरण
सहकारिता विभाग से एडीसी आनंद सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से कृषकों को ₹4.50 लाख तक का शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
गोष्ठी के दौरान पांच समूहों को ₹11.50 लाख तथा 55 व्यक्तिगत कृषकों को ₹57.25 लाख के ऋण स्वीकृत किए गए। इस प्रकार कुल ₹68.75 लाख का ब्याजमुक्त ऋण किसानों को प्रदान किया गया।
सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग
कार्यक्रम में पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख महिपाल सिंह रावत, भाजपा किसान मोर्चा प्रभारी रविंद्र सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, उद्यान विभाग प्रभारी सुंदरलाल शाह, एडीओ पंचायत हरीश चमोली, सहायक विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, शैलेन्द्र जोशी मैनेजर जिला सहकारी बैंक थत्यूड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश बिष्ट, जसवंत पंवार, महिला समूह अध्यक्ष शोभना देवी, ग्राम प्रधान सरस्वती रावत, कृषक राजेश खंडूरी, भुवन चंद्र पुंडीर, अमर देव नौटियाल सहित सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे।



