देहरादून

वैज्ञानिकों का दावाः चौराबाड़ी ग्लेशियर में बनी झील से केदारनाथ को कोई खतरा नहीं

28 06 2019 chorabadi 19351545
देहरादून। वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान देहरादून के वैज्ञानिकों ने केदारनाथ से साढ़े चार किमी ऊपर चौराबाड़ी ग्लेशियर पर बनी नई सीजनेबल झील का अध्ययन कर लिया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक झील का दायरा करीब आठ मीटर है और इसमें पांच से सात फीट तक पानी भरा है। हालांकि, केदारनाथ को झील से किसी भी तरह के खतरे से वैज्ञानिकों ने साफ इन्कार किया। वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि केदारनाथ से दो किमी ऊपर स्थित चौराबाड़ी ताल आपदा के बाद जिस स्थिति में आ गया था, अब भी बिल्कुल वैसा ही है। यहां पानी एक नाले से नीचे आ रहा है। 

चार-सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे वाडिया के हिमनद विशेषज्ञ डॉ. डीपी डोभाल ने बताया कि नई झील वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा की अहम वजह बनी चौराबाड़ी झील से करीब ढाई किमी ऊपर है। यह झील ग्लेशियर के ऊपर बनी है और ग्लेशियर में लगातार होने वाले बदलाव के चलते यह अधिक समय तक टिकी नहीं रहेगी। इससे पानी का लगातार रिसाव भी हो रहा है, जिसके चलते इसमें न तो अधिक पानी जमा होगा और न इसका आकार ही बढ़ेगा।

डॉ. डोभाल ने बताया कि ग्लेशियर में सीजनेबल इस तरह के झील बनती रहती हैं, जो कुछ समय बाद अपने आप समाप्त भी हो जाती हैं। बावजूद इसके इस झील का समय-समय पर अध्ययन किया जाएगा। बताया कि इस दौरान दल ने चौराबाड़ी झील का भी निरीक्षण किया। जो आपदा के बाद से ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और इनमें पानी भी जमा नहीं हो रहा। बताया कि यहां से पानी नाले के रूप में नीचे आ रहा है। लिहाजा, इससे केदारपुरी के लिए किसी भी तरह का खतरा नहीं है।

डॉ. डोभाल के अनुसार दल अब केदारनाथ से प्रस्थान करेगा और देहरादून लौटकर संस्थान के निदेशक डॉ. कालाचंद साईं के माध्यम से रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी। दल में डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. राजीव अहलूवालिया व डॉ. अखिलेश गैरोला समेत दो इंजीनियर, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) व डीडीआरएफ (जिला आपदा प्रतिवादन बल) के दो-दो सदस्य शामिल थे। 

वाडिया का ऑटोवेदर स्टेशन ध्वस्त

शीतकाल के दौरान हुई भारी बर्फबारी के चलते वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान का चौराबाड़ी ग्लेशियर के निचले भाग पर लगाया गया ऑटो वेदर स्टेशन ध्वस्त हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डीपी डोभाल ने बताया कि स्टेशन ध्वस्त जरूर हो गया है, मगर इसमें बर्फबारी, तापमान आदि के डेटा सुरक्षित है। 

इसे प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि देहरादून पहुंचने के बाद स्टेशन के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट जारी कर बताया जाएगा कि केदारनाथ क्षेत्र में कितनी बर्फबारी हुई है और तापमान की स्थिति क्या रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!