
थत्यूड़ : सोमवार को क्षेत्राधिकारी (सीओ) चंबा महेश लखेड़ा ने पुलिस चौकी धनोल्टी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चौकी के अभिलेख, महिला हेल्प डेस्क और माल रजिस्टर सहित सभी रिकॉर्ड का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी अभिलेख अध्यावधिक पाए गए। सीओ ने चौकी प्रभारी और कर्मचारियों को भविष्य में भी रिकॉर्ड को इसी तरह अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
कर्मचारियों के भोजन और सुविधाओं का जायजा
चौकी के मैस का निरीक्षण कर कर्मचारियों के भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता की जांच की गई, जो उत्तम पाई गई। सीओ ने चौकी में उपलब्ध सरकारी संपत्ति, असलाह, दंगा नियंत्रण उपकरण और आपदा प्रबंधन उपकरणों का भी परीक्षण किया।
टैक्सी यूनियन से बैठक, सहयोग की अपील
निरीक्षण के दौरान टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। सीओ ने टैक्सी चालकों से क्षेत्र में शांति और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
निकाय चुनाव और जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार पर जोर
सीओ महेश लखेड़ा ने पुलिस कर्मियों को आगामी निकाय चुनाव के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता के साथ सौहार्दपूर्ण आचरण बनाए रखने और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की प्रेरणा दी।
कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण
निरीक्षण के दौरान सीओ ने चौकी कर्मियों से उनकी विभागीय और व्यक्तिगत समस्याएं पूछीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जाएगा।
इस निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी बलबीर सिंह समेत सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।