धनोल्टी में वाइन शॉप पर औचक निरीक्षण
निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली, स्टॉक में अनियमितताएँ उजागर

थत्यूड़/धनोल्टी। पर्यटन स्थल धनोल्टी में जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में बुधवार दोपहर 1:32 बजे FLD–5 वाइन शॉप पर राजस्व टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में उपजिलाधिकारी (SDM) धनोल्टी नीलू चावला, तहसीलदार बिरम सिंह पंवार, कानूनगो चतर सिंह चौहान तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) अंबुज चतुर्वेदी शामिल रहे।
अधिक धनराशि वसूली का मामला सामने आया
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक दरें वसूली जा रही थीं। रॉयल स्टैग का हाफ, जिसका मुद्रित मूल्य ₹410 है, उसे ₹420 में बेचा जा रहा था। उपभोक्ता द्वारा बिल मांगने पर भी बिल उपलब्ध नहीं कराया गया। दुकान में लगी बिल प्रिंटिंग मशीन खराब अवस्था में मिली, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठे।
स्टॉक रजिस्टर में बड़ा अंतर
टीम ने स्टॉक रजिस्टर की जांच की, जिसमें उपलब्ध स्टॉक और बिक्री रिकॉर्ड में स्पष्ट अंतर पाया गया। यह विभागीय मानकों और एक्साइज नियमों का उल्लंघन है। रजिस्टर में पाई गई अनियमितताएँ दुकान संचालन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
CCTV कैमरे भी बंद, सुरक्षा मानकों का उल्लंघन
दुकान में लगाए गए CCTV कैमरे भी बंद पाए गए, जो एक्साइज नीति में निर्धारित अनिवार्य मानकों का सीधा उल्लंघन है। SDM नीलू चावला ने कहा कि विभिन्न अनियमितताओं को देखते हुए वाइन शॉप पर जुर्माना लगाने की संस्तुति जिलाधिकारी नई टिहरी को भेजी जाएगी।
दुकान संचालक को दिए कड़े निर्देश
मौके पर ही दुकान संचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए और नियमों के कड़ाई से पालन के आदेश दिए गए। टीम ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ता हितों की रक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।



