
कद्दूखाल (टिहरी गढ़वाल): सुरकंडा देवी रोपवे का मासिक रूटीन चेकअप और निरीक्षण 25 मार्च (मंगलवार) को किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा कारणों से पूरे दिन रोपवे सेवा स्थगित रहेगी।
सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, हर महीने की तरह इस बार भी रोपवे का संपूर्ण तकनीकी परीक्षण और निरीक्षण किया जाएगा। मैनेजर चंद्रभान सिंह, सुपरवाइजर नरेश विजलवान ने बताया कि यह प्रक्रिया यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। रोपवे सेवा स्थगित रहने की जानकारी जिला प्रशासन और स्थानीय मीडिया को भी दी गई है, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक पहले से योजना बना सकें। प्रशासन ने सुरकंडा देवी जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वे 25 मार्च को रोपवे सेवा बाधित रहने को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
(सूचना स्रोत: सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट प्रा. लि.)