लगड़ासू विद्यालय में छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, वन विभाग ने दिया संरक्षण का संदेश
जौनपुर रेंज के कांडाजाख बीट क्षेत्र में मनाया गया वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह

थत्युड़। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को जौनपुर रेंज के कांडाजाख बीट क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगड़ासू में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “वन्य प्राणी हमारी धरोहर हैं” एवं “प्रकृति की रक्षा ही जीवन की सुरक्षा है” जैसे नारों के साथ ग्रामीणों को संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्यारेलाल बडोनी और वन विभाग के उपवन क्षेत्र अधिकारी विजेंद्र कोकलिया ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बडोनी ने विद्यार्थियों को वन्य प्राणियों के संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन और जैव विविधता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं, उपवन क्षेत्राधिकारी विजेंद्र कोकलिया ने बच्चों और ग्रामीणों को वन्य जीवों की सुरक्षा, अवैध शिकार की रोकथाम एवं जंगलों की देखभाल से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और इनके संरक्षण के बिना पर्यावरण संतुलन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस दौरान छात्रों ने पूरे गांव में रैली निकालकर लोगों से वन्य प्राणियों की रक्षा करने और जंगलों को सुरक्षित रखने की अपील की।
कार्यक्रम में अध्यापिका उषा रतूड़ी, वन विभाग के कर्मचारी गोविंद सिंह पंवार, मंजीव वन वीट अधिकारी, राजेश कमल दास वीट सहायक सहित ग्रामीण चमन सिंह रावत, बिजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वन्य प्राणियों की सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प लिया।