गंगा में मूर्ति विसर्जन और पूजा सामग्री प्रवाह पर सख्त प्रतिबंध, उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना: डीएम टिहरी
- गंगा स्वच्छता को लेकर प्रशासन सख्त, घाटों पर सफाई और अपशिष्ट निपटान के निर्देश
- डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति की बैठक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की मॉनिटरिंग पर जोर
टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गंगा और उसकी सहायक नदियों में मूर्ति विसर्जन, पूजा सामग्री, फूल-माला, और दीया सहित अन्य सामग्रियों के प्रवाह पर प्रतिबंध लगाने पर सख्त निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गंगा में गंदगी फैलाने वालों पर पर्यावरण हर्जाना लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने गंगा की स्वच्छता को लेकर नगर निकायों को नियमित नदी की सफाई, ठोस अपशिष्ट का निपटान, और घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी जारी किए। बैठक में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) के नियमित संचालन और मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया गया, जिससे गंगा को प्रदूषण मुक्त रखा जा सके।
बैठक में सीएओ विजय देवराड़ी, अधिशासी अभियंता सिंचाई अनूप डियूंडी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।