मसूरी में तेज रफ्तार का कहर: बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार हुआ बाइक सवार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मसूरी। माल रोड पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना एक बुजुर्ग के लिए भारी पड़ गया। बसंत वाटिका, माल रोड, कुलड़ी निवासी वादी रजत शर्मा पुत्र सतीश एकांत ने कोतवाली मसूरी में लिखित शिकायत दी कि उनके 76 वर्षीय पिता सतीश एकांत 30 जनवरी की शाम करीब 7 बजे माल रोड पर टहल रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक्वेरियम के पास उनके पिता को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
हादसे में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए मसूरी पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली मसूरी में मु0अ0सं0: 08/25 धारा 125(A)/281 भा0दं0सं0 के तहत मामला पंजीकृत कर पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ और सुराग जुटाने के बाद आज 3 फरवरी को आरोपी को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम बहादुर पुत्र सुख बहादुर, निवासी हरनाम सिंह रोड, जीरो पॉइंट, हैप्पी वैली, मसूरी है। घटना में प्रयुक्त वाहन बजाज CT-100 (UK07K-3695) को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह कोतवाली मसूरी, अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश कोतवाली मसूरी, कांस्टेबल विनोद चौहान मौजूद रहे।