थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय के थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में सोमवार को थानाध्यक्ष थत्यूड़ अमित शर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा थत्यूड़, सुक्टियाणा और पुराना बाजार में स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और निर्माण स्थलों पर काम कर रहे मजदूरों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी वालों, और कबाड़ियों के सत्यापन हेतु थाना परिसर में विशेष सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया।
थाना थत्यूड़ पर तैनात सभी हल्का प्रभारी और बीट कर्मियों द्वारा थत्यूड़ बाजार, सुक्टियाणा और ढाणा बाजार के साथ पुराना बाजार में निवासरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन शिविर के दौरान इन व्यक्तियों का प्रपत्रों और फोटो सहित चरित्र सत्यापन किया गया। पुलिस ने ठेकेदारों, मकान मालिकों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराए जाने के प्रति जागरूक किया, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि सत्यापन न कराने पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2005 के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराए पर रखने या काम पर रखने से पहले उसका पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य है।
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सत्यापन न कराने वाले व्यक्तियों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस टीम ने आश्वासन दिया कि थाना क्षेत्र में समय-समय पर सत्यापन शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन सुनिश्चित हो सके।
इस सत्यापन अभियान में उप-निरीक्षक राहुल थापा, अवर निरीक्षक आदेश शर्मा, और कांस्टेबल दिलीप कुमार एवं जितेंद्र सहित पुलिस टीम मौजूद रही।