धनोल्टी में 500 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 लाख रुपये
थत्यूड़। गढ़वाल परिक्षेत्र को नशामुक्त बनाने के अभियान के तहत टिहरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान थाना थत्यूड़ और सीआईयू टिहरी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गुरुवार, 19 दिसंबर को धनोल्टी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुष्कर सिंह (34), निवासी ग्राम दरमोली, जिला अल्मोड़ा (वर्तमान निवास कनखल, हरिद्वार) को 500 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोटरसाइकिल (होण्डा साइन UK08 AW-9644) पर चरस की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के खिलाफ थाना थत्यूड़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। वहीं, उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक राहुल थापा, बलवीर सिंह, राजेंद्र रावत (SOG टिहरी), जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल चेतन सिंह और सुनील प्रसाद शामिल रहे।