कैम्पटी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को थाना कैम्पटी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की। कैम्पटी बाजार से 400 मीटर आगे बड़ा खाला मोड़ पर पुलिस ने 26 वर्षीय अलाउद्दीन पुत्र मतिउल्ला को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान हेड कांस्टेबल रवि चौहान और कांस्टेबल शुभम गश्त पर थे। आरोपी अलाउद्दीन, निवासी ग्राम चाफा, मिर्जापुर बाजार, थाना खोरारबार, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), को एक प्लास्टिक की केन में कच्ची शराब ले जाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 29/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी अभियान को सफल बनाने में हेड कांस्टेबल रवि चौहान और कांस्टेबल शुभम ने प्रमुख भूमिका निभाई।