थराली
राजकीय शिक्षक संघ की थराली ब्लाक कार्यकारणी ने वृहद् वृक्षारोपण कर एक बैठक का आयोजन कर शिक्षको की तमाम समस्याओ पर चर्चा की गई।
थराली/ (गिरीश चंदोला)
राजकीय शिक्षक संघ की थराली ब्लाक कार्यकारणी ने वृहद् वृक्षारोपण कर एक बैठक का आयोजन कर शिक्षको की तमाम समस्याओ पर चर्चा की गई।
यहां राजकीय इंटर कालेज व बीआरसी के कैम्पस में वृहद् रूप से थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी के नेतृत्व में राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले वृक्षारोपण किया।इस मौके पर एसडीएम थराली ने कहां की शिक्षको की जिम्मेदारी जहॉ छात्रो को अध्ययन करवाना हैं। वही छात्रो में सामाजिक दायत्वो के निर्वहन करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए ता कि समाज को सही दशा व दिशामिलेगी उंहोने शिक्षको दारा् वृक्षारोपड कार्यक्रम की जम कर सराहना की।इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि राइका थराली के प्रधानाचार्य लालमणी आजाद,प्रशासनिक अधिकारी एसआर आर्या,संघ के प्रांतीय सदस्य शम्भू बहुगुणा ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम| की सराहना करते हुए कहां की ऐसे ही कार्य समय-समय पर विघालयो में आयोजित होने चाहिए जिस से छात्रो को एक नई प्रेरणा मिल सके। इस कार्यक्रम के बाद आयोजित बैठक में शिक्षको की तमाम समस्याओ पर चर्चा करते हुए आहवान किया गया कि शिक्षको को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यो का भी निर्वहन करना चाहिए ता की छात्र व अभिभावक उन के विघालयो की ओर आकृष्त हो सके।बैठक में ब्लाक अध्यक्ष सुरेश चंद्र,महामंत्री दर्शन रावत,कोषाध्यक्ष भीम सिंह, घनश्याम तिवाडी,हरेंद्र गडिया, नंदन गुसाई, मनवर रावत,सुशील कुमार,शशिकांत,गोपाल शाह,आंनद फरस्वाण,मोहन बिष्ट, नंदाबल्लभ देवराडी,मोहन प्रसाद,मनोज शर्मा,भरत कोठियाल,तकनीकि सहायक बृजमोहन रावत आदि ने विचार व्यक्त किये।