थत्यूड
सीता पवार ने थामा जौनपुर ब्लॉक की कमान, जनता को दिया बड़ा भरोसा
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करूंगी: सीता पवार

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सीता पवार ने पदभार ग्रहण के बाद क्षेत्रीय भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से शिष्टाचार भेंट की।
सीता पवार ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की दलगत राजनीति हावी नहीं होने दी जाएगी।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि जौनपुर ब्लॉक का हर गाँव चौमुखी विकास की ओर बढ़े। जनहित से जुड़े सभी मुद्दों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि वीरेंद्र पवार समेत क्षेत्र के कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।