श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय खेलोत्सव-2025: युवा प्रतिभाओं ने मैदान में दिखाया जलवा
खिलाड़ियों के जोश और उत्साह से गूंज उठा स्टेडियम, ट्रैक और फील्ड में जीत और उत्साह का अनोखा संगम

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के खेलोत्सव-2025 के पांचवें दिन स्टेडियम में युवा खेल प्रतिभाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। मैदान हर कदम जीत की ओर बढ़ते खिलाड़ियों के जज़्बे और दर्शकों के जयघोष से गूंज उठा।
ट्रैक इवेंट्स में रोमांच:
200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से पारस रावत और बालिका वर्ग से स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज की प्राची ने फिनिश लाइन सबसे पहले पार कर सभी का दिल जीत लिया। 400 मीटर दौड़ में महेन्द्र और खुशी चैहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः बालक व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ में स्कूल ऑफ योगिक साइंस एंड नैचुरोपैथी के नवीन और स्कूल ऑफ नर्सिंग की सुहानी ने अपनी गति और धैर्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक 100 मीटर हर्डल रेस में आर्यन नेगी और प्राची ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
फील्ड और टीम स्पोर्ट्स में उत्साह:
क्रिकेट फाइनल में स्कूल ऑफ योगिक साइंस एंड नैचुरोपैथी की टीम ने स्कूल ऑफ फार्मेसी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
खो-खो (बालिका वर्ग) का मुकाबला भी अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें स्कूल ऑफ नर्सिंग ने स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज को आखिरी क्षणों में मात दी।
कबड्डी (बालक वर्ग) में स्कूल ऑफ फार्मेसी ने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।



