- समिति अध्यक्ष द्वारा डीएम को पत्र भेजकर मेला में बिजली, पानी, सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था करने की मांग
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेवा के अंतर्गत ढाणा बाजार में आहूत होने वाला श्री भद्रराज देवता मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश रावत ने बताया कि इस साल श्री भद्रराज देवता मेले की तिथि 6 मई घोषित की गई है। कहा कि मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शिरकत करते हैं। इसके अलावा थत्यूड़ सहित बाहरी जिलों से दुकानदार अपने-अपने स्टॉल लगाकर सामान बेचते हैं। उन्होंने डीएम मयूर दीक्षित को पत्र भेजकर मेला में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था करने, सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने लोनिवि थत्यूड़ से बाजार को जाने वाली सड़क की मरम्मत, पैचवर्क कराने और वाहनों के लिए समुचित मात्रा में अस्थाई पार्किंग बनाने की अपील की है।