मसूरी: मसूरी के कैम्पटी फॉल में पानी में तैरने वाली ट्यूब फटने के बाद स्थानीय दुकानदारों और पर्यटकों के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने पर्यटक महिलाओं और बच्चों की पिटाई कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। इस संबंध में पर्यटक धर्मेन्द्र राणा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। कैम्पटी फॉल थाना अध्यक्ष कविता रानी ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली से पर्यटकों का दल कैम्पटी फॉल पहुंचा।
यहां पर पानी में तैरने वाली ट्यूब फटने के बाद पर्यटकों और ट्यूब दुकानदार से विवाद हो गया था। बात बढ़ने पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। आरोप है कि इसी दौरान अन्य दुकानदार आ गए और पर्यटक दिल्ली निवासी धर्मेन्द्र राणा की पिटाई शुरू कर दी।
यह देख धमेंन्द्र के साथी और परिजन बचाव के लिए दौड़े, लेकिन दुकानदारों ने कई लोगों को फॉल में धकेल दिया। मामले में धर्मेन्द्र राणा की तहरीर के आधार पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हिरासत में ले लिया गया है।