थत्यूड़। सोमवार सुबह देहरादून-उत्तरकाशी भवान नगुण मोटर मार्ग पर लावा खाल के पास एक हादसे में PNB बैंक मैनेजर निरंजन कुमार (36) की स्कूटी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। निरंजन कुमार, जो थत्यूड़ स्थित बैंक में ड्यूटी पर जा रहे थे, हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैरों में चोटें आई हैं।
मौके पर मौजूद राहगीरों और वाहन चालकों ने तत्परता दिखाते हुए खाई में उतरकर घायल को सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद 108 एंबुलेंस से उन्हें मसूरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि मैनेजर ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे सिर पर गंभीर चोटें नहीं आईं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को त्वरित उपचार मिल सका।