थत्यूड़ बाजार में हुड़दंग: दो युवक बाइक पर मचाते रहे उत्पात, पुलिस ने किया गिरफ्तार

थत्यूड़। थत्यूड़ पुलिस ने सोमवार देर रात बाजार क्षेत्र में उत्पात मचाते दो युवकों को गिरफ्तार कर शांति भंग करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में न्यायालय में पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना थत्यूड़ की रात्रिगश्त टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक काले रंग की मोटर साइकिल (UK07FR-8596) पर सवार होकर थत्यूड़ बाजार में तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहे हैं। साथ ही दोनों आपस में गाली-गलौच करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शोर-शराबा कर रहे हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सौरभ कोहली पुत्र संजय सिंह और संदीप कोहली पुत्र केदार सिंह, दोनों निवासी मसूरी रोड, मालसी, जनपद देहरादून के रूप में हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185/202/207 तथा पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया।
इस संबंध में सौरभ कोहली के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त किए जाने की रिपोर्ट पृथक रूप से प्रेषित की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल नरेश तोमर, कांस्टेबल दलीप कुमार तथा होमगार्ड वीर सिंह शामिल रहे।
थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करता है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।