ताज़ा ख़बर

एसी हटाओ, वृक्ष लगाओ: डॉ. सुलोचना सजवाण

टिहरी गढ़वाल। जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों को देखते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता पर जोर देते हुए डॉ. सुलोचना सजवाण ने “एसी हटाओ, वृक्ष लगाओ” अभियान का संदेश दिया है। डॉ. सुलोचना सजवाण ने कहा कि समय-समय पर “धधकते पहाड़ और जंगल बचाओ, वन्यजीव प्राणी बचाओ” जैसे अभियानों को चलाकर समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए।

डॉ. सुलोचना सजवाण ने टिहरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक लाख से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में, उन्होंने ग्राम कलेथ जूवा पट्टी के निवासी अमित मखलोगा, ग्राम नाकूरी पट्टी बरसाली के निवासी नीलम और ग्राम कपरखाल पट्टी दसगी ब्लांक चिन्यालीसौड़ के निवासी सुरज मखलोगा के विवाह के शुभ अवसर पर बारातियों से वृक्षारोपण करवाया।

इस अवसर पर डॉ. सुलोचना सजवाण ने बताया कि उन्हें मौति संस्था से प्रेरणा मिली है और उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना बेहद आवश्यक हो गया है।

डॉ. सजवाण ने कहा कि इस प्रकार के अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होंगे, बल्कि समाज को भी जलवायु परिवर्तन के खतरों से अवगत कराएंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पर्यावरण संरक्षण के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दें।

इस कार्यक्रम में बिना भंडारी, ममता सजवाण, बिनोद मखलोगा, डूडी देवी, मंजू देवी, प्यार देवी मखलोगा, सुंदर सिंह, ज्योति सजवाण, रबि, बलवंत, बिना रावत, कुंवर सिंह गुसाईं, गीता गुसाईं, दलीप रणावत, जयपाल सिंह मखलोगा, सोनू, अनु भंडारी, पूर्व प्रधान आनंद सिंह मखलोगा, पूर्व जेष्ठ प्रमुख जसबीर भंडारी, बसंता नेगी और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!