थत्यूड़ में धार्मिक उल्लास का संगम
अष्टमी पर देवी जागरण संध्या और हरियाली कार्यक्रम का भव्य आयोजन

रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में अष्टमी की तिथि पर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। व्यापार मंडल और जय मां संतोषी टैक्सी यूनियन की ओर से मंगलवार रात्रि को संतोषी माता मंदिर के पास मुख्य चौक पर विशाल देवी जागरण संध्या का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा—
“क्षेत्र में इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज की भक्ति भावना और परंपराओं को जीवित रखते हैं।”
भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु
जागरण संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक कविता भंडारी ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण बनाया। वहीं पौराणिक रामलीला से जुड़े वरिष्ठ संगीतकार शांति प्रसाद चमोली की धुनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
परंपरा निभाई, हरियाली बांटी
बुधवार को संतोषी माता मंदिर में हरियाली काटने की परंपरा पूरी की गई। श्रद्धालुओं को प्रसाद व हरियाली बांटी गई। मंदिर समिति की ओर से नौ कन्याओं को भोजन प्रसाद वितरित कर परंपरा निभाई गई।
भंडारे में उमड़ा जनसैलाब
व्यापारी गजेंद्र बिष्ट के सहयोग से आयोजित भंडारे में भक्तों को प्रसाद परोसा गया। इस मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण भक्ति व सामाजिक समरसता से भर गया।
इस धार्मिक अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें जिला पंचायत सदस्य सविता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य निधि बढ़ियाडी, प्रधान सरस्वती देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार, महामंत्री विक्रम चौहान, संरक्षक सुमन पुंडीर, राकेश सजवाण, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष संजय गौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, सज्जन सिंह चौहान, खेमराज भट्ट, भोला परमार, आशुतोष पवार, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा।