थत्यूड

पिथौरागढ़ में 18 से 23 अगस्त तक होगी 130 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) की भर्ती रैली

पिथौरागढ़। 130 इन्फैंट्री बटालियन (क्षेत्रीय सेना) पर्यावरण कुमाऊं द्वारा आगामी 18 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी बटालियन के कमान अधिकारी द्वारा दी गई है।

यह भर्ती रैली 130 इन्फैंट्री बटालियन (टी.ए.) पर्यावरण कुमाऊं, पिथौरागढ़ के मुख्यालय स्थित ग्राउंड में प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ होगी।

—इन पदों पर होगी भर्ती—

कमान अधिकारी ने बताया कि इस रैली के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के कुल 115 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:

  • जूनियर कनिष्ठ अधिकारी (JCO) – 01 पद

  • सैनिक (जनरल ड्यूटी) – 91 पद

  • लिपिक – 01 पद

  • धोबी – 03 पद

  • रसोईया – 06 पद

  • बढ़ई – 03 पद

  • सफाई कर्मचारी – 02 पद

  • दर्जी – 02 पद

  • उपकरण मरम्मतकर्ता (Equipment Repairer) – 02 पद

  • नाई – 03 पद

  • लौहार – 01 पद

–भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा—

  • 18 अगस्त: दस्तावेज़ों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण

  • 19 व 21 अगस्त: मेडिकल परीक्षण

  • 22 व 23 अगस्त: साक्षात्कार (इंटरव्यू)

कमान अधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर समय से उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हों और सभी आवश्यक दस्तावेज़ साथ लाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!