
उत्तरकाशी। तहसील चिन्यालीसौड़ में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग की टीम ने 5 ट्रकों को पकड़ लिया, जबकि मौके से वाहन चालक फरार हो गए। जिला खान अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि चिन्यालीसौड़ में भागीरथी नदी किनारे खच्चरों की मदद से रेत एकत्र कर रात में पिकअप और ट्रकों से अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से भेजा जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला खान अधिकारी उत्तरकाशी प्रदीप कुमार ने दोहरी रणनीति अपनाई।
गुप्त रणनीति से मारा छापा
जानकारी मिलते ही जिला खान अधिकारी ने शाम 7 बजे अपनी टीम को निजी वाहन से लंबगांव की ओर रवाना कर दिया, जबकि खुद 8 बजे नगुण सीमा पर वाहनों की आवाजाही पर नजर बनाए रहे। जैसे ही अवैध परिवहन शुरू हुआ, टीम ने सुनारगांव के पास आर्च पुल के नीचे छापा मारा। यहां पांच ट्रक रेता भरे हुए मिले। विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गए।
कई वाहन भागे, ऑनलाइन चालान
इसके अलावा, चिन्यालीसौड़ की ओर आर्च पुल के नीचे एक और वाहन पकड़ा गया। नगुण वन विभाग बैरियर से पहले एक ट्रक मिला, जबकि धरासू-लंबगांव मार्ग पर दो वाहन अवैध खनन सामग्री ले जाते पकड़े गए। मौके पर मिले वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया, वहीं कई अन्य ट्रक, जो भरने की फिराक में खड़े थे, कार्रवाई की सूचना पाते ही भाग खड़े हुए।
खनन माफियाओं पर सख्त होगी कार्रवाई
जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चिन्यालीसौड़ के भागीरथी नदी क्षेत्र में झील का जलस्तर कम होने के बाद स्थानीय खच्चर व्यवसायी रेत को मार्गों तक पहुंचाकर अवैध रूप से परिवहन करवाते हैं। इस संबंध में मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। स्थानीय प्रशासन से भी अपील की गई है कि इस तरह की गतिविधियों पर नियमित रूप से निगरानी रखी जाए, जिससे सरकार को राजस्व की हानि न हो।
आदतन अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई
अवैध खनन, परिवहन और भंडारण नियमावली 2024 के तहत यदि कोई वाहन दो से अधिक बार पकड़ा जाता है, तो उसे ‘आदतन अपराधी’ मानते हुए जब्त कर राज्य सरकार में समाहित करने का प्रावधान है। ऐसे वाहनों को राज्य की संपत्ति घोषित कर उनकी नीलामी की जाएगी और प्राप्त धनराशि को सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।
इस कार्रवाई में जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार के साथ सहायक पर्यवेक्षक विजय सिंह, सर्वेयर शिवम भंडारी, फील्ड परिचर वीरेंद्र सिंह और अन्य स्टाफ शामिल रहे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध खनन पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी।