थत्यूड

राईका रौतू की वेली: विज्ञान संगोष्ठी में छात्रों ने दिखाया AI का जादू, जानिए कौन रहा विजेता

  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से भविष्य की चुनौतियों का सामना: रौतू की वेली में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में बाल वैज्ञानिकों ने बिखेरा हुनर

रिपोर्ट मुकेश रावत

थत्यूड़। रौतू की वेली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने विज्ञान और तकनीक की नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 20 माध्यमिक विद्यालयों से आए 40 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संगोष्ठी का मुख्य विषय “कृत्रिम बुद्धिमत्ता” (Artificial Intelligence) रखा गया, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने तकनीकी नवाचारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि आज के युग में विज्ञान और तकनीक का महत्व निरंतर बढ़ता जा रहा है, और ऐसी संगोष्ठियों के माध्यम से छात्रों को इन क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष धनवीर रावत, महामंत्री मदन मोहन सेमवाल, गजेंद्र सिंह, महेश चंद्र चौहान, और आरती चौरसिया ने निर्णायक मंडल में अपनी भूमिका निभाई।

ब्लॉक विज्ञान समन्वयक कमलेश सकलानी ने संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए भी प्रेरित करते हैं।

संगोष्ठी में प्रथम स्थान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलवानी, सकलाना की आकृति कंडारी ने प्राप्त किया, जिन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अपनी गहरी समझ का परिचय दिया। वहीं, द्वितीय स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ की छात्रा श्रद्धा ने हासिल किया, जिन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण से सभी को प्रभावित किया।

इस विज्ञान संगोष्ठी के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया, बल्कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने का भी संकल्प लिया। इस आयोजन ने क्षेत्र के विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाने का अवसर प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन अनिल नौटियाल और द्वारका प्रसाद सती ने किया, जिन्होंने विद्यार्थियों के विचारों को श्रोताओं के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, नरेंद्र मियां, कुसुम नेगी, अंजना गैरोला, और सुषमा उनियाल भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!