जौनपुर ब्लॉक में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों को खोलने में जुटा लोक निर्माण विभाग
तेज़ी से लगाए जा रहे हैं जेसीबी और मशीनें, ग्रामीणों ने की सराहना

रिपोर्ट- मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी )। जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग लगातार मशीनें लगाकर मुख्य मार्गों और ग्रामीण सड़कों पर यातायात बहाल करने का प्रयास कर रहा है।
खुल गए कई मुख्य मार्ग
लोक निर्माण विभाग द्वारा खोले गए मार्गों में रायपुर–कुमाल्डा–कद्दूखाल मार्ग, सुवाखोली–अलमस–भवान–नगुन मार्ग, कैम्पटी–चढ़ोगी मार्ग, नैनबाग–घोड़ाखोरी मार्ग, बड़ेठी–बनचोरा मार्ग, थत्यूड़ क्षेत्र और सकलाना क्षेत्र के कई ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इन मार्गों पर विभाग की मशीनें लगातार कार्यरत हैं।
ग्रामीणों ने जताई सराहना
विभाग की तत्परता से प्रभावित होकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग की सराहना की है। साथ ही ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों को भी काटा जाए, ताकि जंगली जानवरों से होने वाले खतरे से निजात मिल सके।
अधिशासी अभियंता का बयान
लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता सोनू कुमार त्यागी ने बताया कि आपदा से प्रभावित सभी मुख्य और ग्रामीण मार्गों को युद्ध स्तर पर खोलने का काम किया जा रहा है। अधिक से अधिक मशीनें लगाकर यातायात सुचारू बनाने की कोशिश की जा रही है। विभाग का प्रयास है कि किसी भी क्षेत्र का संपर्क ज्यादा देर तक बाधित न रहे।